![सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हुआ आयोजित कार्यक्रम 1 Program organized in the college on the occasion of Road Safety Fortnight](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/cc96eb7abf412c751cddce0993797ab5/2023/12/IMG_20231216_180248-e1702884683752-1200x628.jpg)
बरहज, देवरिया। बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर रेंजर के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को परिवहन से संबंधित नियमों को बताया गया!गोष्ठी को मुख्य अतिथि समाज शास्त्र के प्रोफेसर अमरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सड़क पर बिना सावधानी के यात्रा करना आज बिल्कुल ठीक नहीं है आज लगभग अधिकांशत मौत सड़क दुर्घटना में हो रहीं है “सावधानी हटी,दुर्घटना घटी ” का पालन करना होगा सड़क पर चलते समय वाहन की गति पर नियंत्रण रखना चाहिए! दुपहिया चलाते समय हेल्मेट पहनाना बहुत ही आवश्यक है ।
डेल्टा कंपनी की कनिष्ठ बालिका कैडेटों को फायरिंग कराई गई
यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए!चार पहिया वाहन पर बैठते समय सीट बेल्ट लगाना नहीं भूलना चाहिए इससे हम अपनी रक्षा तो करते ही हैं दूसरों की रक्षा भी होती है घायल होने की स्थिति में घर के लोग मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान होते है!कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पांडेय ने किया और छात्र छात्राओं को इसकी शपथ भी दिलाया गया!कार्यक्रम को रोवर रेंजर के अधिकारी राकेश कुमार सिंह और गायत्री मिश्रा ने भी संबोधित किया!कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव, राजीव पांडे, प्रियंका मिश्रा प्रदीप शुक्ला विनय मिश्र रवि,राजू,आनंद कुमार अनिता के अतिरिक्त अब्दुल,सोमनाथ, अंशिका मिश्रा मुस्कान आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।