Second Road Safety Fortnight concludes
बरहज ,देवरिया ।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में वर्ष 2023-24 में 15 दिसंबर से 31 दिसम्बर 2023 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतिम दिन आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह रहें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा समारोह में लोगो को दुघटनाओं से होने वाले हानि के बारे में बताया तथा यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया।जिलाधिकारी द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने जाने के उद्देश्य से “हर घर तिरंगा” की भाँति “हर सफर में सड़क सुरक्षा” स्लोगन वाले क्रिएटिव को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन दिवस पर आज प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के व्हाट्स एप सहित अन्य सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर स्टेटस के रूप में लगाये जाने का अनुरोध किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन संजय दूबे के द्वारा किया गया।
श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अक्षत कलश यात्रा का आयोजन हिन्दू संगठनों द्वारा किया गया
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा. क्षेत्राधिकारी सिटी संजय रेड्डी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, यात्री कर अधिकारी अनिल कुमार तिवारी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आर०के० सिंह, टी एसआई भूपेन्द्र सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।