श्री. एम. डी. शाह महिला कॉलेज में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम | SHRI.M.D.SHAH MAHILA COLLEGE

मालाड, मुंबई
देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी सहित कई आयोजन चल रहे हैं । इसी कड़ी में पिछले कई वर्षो से श्री एम.डी.शाह महिला कॉलेज द्वारा अनेक आयोजन किये जाते रहे हैं । इस वर्ष भी श्री एम. डी. शाह महिला कॉलेज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम 7 जनवरी 2023 से लेकर 13 जनवरी 2023 तक आयोजित किए गए हैं।

कॉलेज द्वारा आह्वान , मैत्री अल्युमिनि मीट मुस्कान , विंग टू फ्यूचर, स्वरोजगार मेला, तरंग, स्मार्ट- ओ- थोंन, मिलांज 8, और नवरंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

आह्वान कार्यक्रम :

श्री एम.डी.शाह महिला कॉलेज द्वारा आह्वान कार्यक्रम जो इंटरकॉलेजिएट स्पोर्ट्स प्रतियोगिता है जहाँ 7, 8, और 9 जनवरी को दूसरे काॅलेजों के छात्र – छात्राएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कब्बड़ी खिलाड़ी तथा शिवछत्रपति अवार्ड से सम्मानित मिस सुवर्ना बरतक्के पलव भी शामिल रहेंगी और साथ ही जनसेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मोहनभाई पटेल इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

मैत्री एलुमिनी मीट (मुस्कान) :-

मैत्री एलुमिनी मीट ( मुस्कान) कार्यक्रम श्री. एम. डी. शाह के ग्राउंड पर 7 जनवरी 2023 शाम 4:30 बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के पुराने स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे. और इस वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे ।

विंग्स टू फ्यूचर (करियर मेला):

विंग्स टू फ्यूचर (करियर मेला) का कार्यक्रम 9 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए ख़ूबसूरती की मल्लिका पूनम करिरकनवाल (Miss. India 2022 की विजेता) उपस्थित रहेंगी । इस कार्यक्रम में छात्र -छात्रा को रोजगार के अवसर प्रदान किए जायेंगे । साथ ही करियर कौंसलिंग भी की जाएगी , जिससे वे भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लड़ सके। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसेवा समिति के अध्यक्ष डाॅक्टर मोहनभाई पटेल जी करेंगे ।

स्वरोजगार मेला ( Entrepreneurship Week) :-

स्वरोजगार मेला (entrepreneurship week) कार्यक्रम का आयोजन 7 जनवरी से लेकर 12 जनवरी 2023 तक किया गया है। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये जायेंगे। यह नेतृत्व कौशल और व्यावसायिक स्थितियों का विश्लेषण और समझने की क्षमता विकसित करने में मदद करता है।

तरंग ( Team Of talent) :-

तरंग (Team of Talent) का कार्यक्रम 10 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम प्रशासनिक स्टाफ के लिए श्री.एम.डी.शाह महिला कॉलेज के सुरजबा हॉल में आयोजित किया गया है। सम्मानित अतिथि के रूप में SNDT Women’s University के रजिस्ट्रार डॉ. विलास नंदवादेकार जी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

स्मार्ट-ओ-थॉन (Smart-o-thon):-

स्मार्ट-ओ-थॉन एक इंट्रा-कॉलेजिएट टेक फेस्ट का कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम बी.सी.ए. द्वारा आयोजित किया जाता है।यह विभिन्न तकनीकी पहलुओं का एक संयोजन है जो छात्राओं को व्यावहारिक तरीके से प्रौद्योगिकी को समझने में मदद करता है। स्मार्ट-ओ-थॉन इवेंट में सीजन 1 और 2 के बाद से अच्छी मात्रा में भागीदारी देखी गई है।

मिलांज – 8 (Melange – 8):-

श्री. एम. डी. शाह महिला कॉलेज के बीएमएम (BMM) डिपार्टमेंट द्वारा मिलांज का कार्यक्रम 11 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया है। पिछले 8 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है। इस कार्यक्रम में बहुत सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है जो काफी दिलचस्प एवं महत्वपूर्ण रहती हैं । कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बने इसके लिए हमारे बीच प्लेबैक सिंगर मुग्धा कर्हाडे और इनके साथ ही मूनवाइट इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्ट फाउंडर और डायरेक्टर मिस्टर. देवशीष सरग़म पधार रहे हैं।

नवरंग (Navrang):-

नवरंग कार्यक्रम का आयोजन 12 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक श्री एम डी शाह महिला कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भारतीय अभिनेत्री मिस अरुणा ईरानी एवं कास्टिंग डायरेक्टर मिस सुप्रिया पिलगांवकर भी मौजूद रहेंगी।

इस कार्यक्रम का मार्गदर्शक जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहन भाई पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सागर , सेक्रेटरी डॉ. बी एच मेहता , डॉ. कल्पना दवे और काॅलेज की प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा ने किया है।
सभी स्टूडेंट्स, अभिभावकों एवं मीडियाकर्मियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

महोत्सव से जुड़े सभी दस्तावेज यहाँ देखे- PDF

 

ये भी पढ़े- Xiaomi Redmi note 12 pro 5g यह स्मार्ट्फ़ोन क्यूं है सुर्खियों में ?

Kajal Gupta