राज्य

गोबर से दीया एवं मूर्ति बनाने की दी गई ट्रेनिंग श्वेता जायसवाल

बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज सभागार मे अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल जी के नेतृत्व में एक दिवसीय गोबर से दिया मूर्ति की ट्रेनिंग दिलाई गई साथ में गोबर से खादी प्राकृतिक पेंट बनाने की ट्रेनिंग समूह के महिलाओं को दिया गया! इस मौके पर अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष एवं खादी प्राकृतिक पेंट Executive Officer (अफ्रीफा आजमी) के देख रेख में श्री कृष्ण चौधरी(राष्ट्रीय प्रमुख लोक भारती) व अमित शर्मा एवं मंच का सम्बोधन शम्भू दयाल भारती द्वारा किया गया! इस कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं को रोजगार के साथ साथ अपने नगर पालिका में एक नई ऊर्जा प्राप्त होगा!

प्रियंका गांधी का कांग्रेसियों द्वारा मनाया गया जन्मदिन

 

AddThis Website Tools
Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra