भागलपुर/ देवरिया। भटनी वाराणसी रेलखंड के दोहरीकरण के लिए मिट्टी का खुदाई के दौरान भागलपुर ब्लाक के गैर आबाद गांव जमालपुर (जिरासो) में मिट्टी खनन के दौरान ज़मीन से 20 फुट नीचे मिले लकड़ी पिलर। जिसका एक सिरा नुकिला तथा कुछ मिट्टी के घड़ा नुमा पात्र जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गैर आबाद जमालपुर में एक गड्ढे से भटनी, वाराणसी रेल खण्ड के ट्रैक निमार्ण कार्य में मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा है। इस खेत से मिट्टी ट्राली डंफर द्वारा ढुलाई हो रहा था। भटनी वाराणसी रेलखंड के तूर्तिपार रेलवे स्टेशन के नजदीक जिरसो गांव के समीप गैर आबाद गांव जमालपुर में मिट्टी खुदाई के दौरान ज़मीन से 20 फूट नीचे कई लकड़ी के पिलर मिले, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

भागलपुर, देवकली, जिरासों, इशारों इत्यादि गांव के लोग इसे देखने के लिए आने जाने लगे, जो काफी चर्चा और कौतूहल का विषय बना रहा। इसी जगह पर देवी, देवता के स्थान है। जिसने अतिथि बाबा, सती माता का मन्दिर है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिनों पहले ईट भट्ठे के लिए मिट्टी खुदाई कर रहे, जे सी बी में आग लग गई। और मिट्टी खुदाई का कार्य बन्द कर दिया गया। अब रेलवे मिट्टी की खुदाई कर मिट्टी ट्राली, डंफर द्वारा ढुलाई कर रहा है। खुदाई के दौरान लकड़ी के बरसों पुराने मोटे मोटे नुकीले पिलर मिलने लगे जिसे देख खुदाई कर रहे जेसीबी के चालक ने खुदाई का कार्य रोक दिया। लोगों के मुताबिक खुदाई में कुछ मिट्टी के नकाशी किए हुए पात्र मिले। जो अब वहां पर नहीं दिख रहे हैं। लकड़ी के पिलरों को देख लगता है कि कभी वहां पर लोग रहा करते थे। खबर लिखे जाने तक कोई प्रशासनिक सूचना नहीं है।

Aadipurush Dialogue : आदिपुरुष डायलॉग विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में 859 विवाह एवं 5 निकाह सम्पन्न कराए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *