SP leaders pay tribute to late Bardiha chief Shivchand
बरहज, देवरिया। भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र सुहलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर रविवार को देवरिया जिले के लार ब्लाक क्षेत्र के बरडीहा गांव पहुंच कर दिवंगत ग्राम प्रधान व सुहलदेव समाज पार्टी के नेता स्वर्गीय शिवचंद प्रसाद कनौजिया को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भारतीय सुहलदेव समाज पार्टी के वरिष्ठ नेत्री सुनीता राजभर पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश राजभर , सभापति कुशवाहा आदि नेताओं ने भी श्रद्धांजली दिया। इस मौके पर मनोज कुमार गोंड , उमाशंकर कुशवाहा , अमरजीत प्रसाद कनौजिया , जगजीतन कनौजिया , विशाल , रणजीत कनौजिया , संतोष , योगेन्द्र , गुडडू , सूर्यजीत , कन्हैया आदि लोग मौजूद रहे।