बरहज, देवरिया।मईल पुलिस चापलूसों से गिरी हुई है उनकी चापलुसी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि थानेदार का यूजीसी नंबर तक रिसीव करने लगे हैं दो दिन पूर्व मोबाइल थानेदार का यूजीसी नंबर एक चापलूस द्वारा रिसीव किया गया इस घटना के बाद यह मामला प्रकाश में आया और चर्चा का विषय बन गया मैं थानेदार का यूजीसी नंबर किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा रिसीव करना सबसे बड़ी लापरवाही है मईल क्षेत्र के अंतर्गत गोहरिया गांव में 2 दिन पहले एक छात्रा की मौत हुई थी जिसकी जानकारी लेने के लिए के पत्रकार ने मईल थानेदार के सीयूजी नंबर पर फोन किया फोन थानेदार के बजाय चापलूस में रिसीव कर लिया और पत्रकार पर रौब गाठ ने लगा बाद में चापलूस ने पत्रकार को अवगत कराया की थाने का थानेदार नहीं बल्कि अमुक व्यक्ति पुलिस का चापलूस व दलाल बोल रहा हूं मैं थानेदार के सीयूजी नंबर पर चापलूस और पत्रकार के बीच वार्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस के स्टाफ रस को कुछ मन पहले लार रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से विवाद करने के आरोप में आरपीएफ ने पकड़ा था। जिसमें चापलूस ने माफी नाम भरा तब जाकर सक्स को छोड़ा गया था मेल थाना के प्रभारी गोरखनाथ सरोज ने स्वीकार किया है कि सीयूजी नंबर उनके पास मौजूद एक तीसरे शख्स में रिसीव किया था।
डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन अधिवक्ता दिवस के रूप में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया