दलित वर्ग के रिश्तेदार को कार से उतारा, दबंगों ने की गाली गलौज

देवरिया। सलेमपुर के लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव में आए एक दलित परिवार के रिश्तेदारों को दबंगों चार पहिया से जाने से रोका। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। गाली गलौज करते हुए जान माल की धमकी देने लगा ।

पीड़ित सूर्य प्रकाश ने लार के थानेदार को नामजद लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। सूर्य प्रकाश ने कहा कि पुलिस केस लिखने की बजाय समझौता का दबाव बना रही है।

इस मामले में सलेमपुर के सीओ से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। पता करवाता हूं। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

इस मामले के वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ समाज सेवियों ने डीजीपी , मुख्यमंत्री, देवरिया पुलिस आदि को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो फोन उनके पीआरओ बरजोर सिंह ने उठाया। उन्होंने पूरी बात सुनी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team
Tags: दलित