Three-day scout camp concludes among various programs
बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कापरवार सावित्री इंटरमीडिएट कॉलेज कपरवार में तीन दिवसीय स्काउट शिविर का आयोजन किया गया था। जो बृहस्पतिवार को विभिन्न कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया । स्काउट शिविर में रानी यादव व काजल शर्मा की प्रस्तुत गीत “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे” सुनकर लोग भाव विभोर हो गए।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र ने स्काउट शिक्षिका सीमा सिंह और अन्य के साथ टेंट आगे का निरीक्षण किया स्काउट सिविल की समापन के इस कार्यक्रम में संज्ञा सनी प्रतिमा सनी वह संगम खातून में बकलोल मास्टर जी पर एक हास्य व्यंग नाटक की प्रस्तुति किया इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राजा रमन तिवारी स्काउट शिक्षिका सीमा सिंह व प्रशिक्षक बृजेश सोनकर व शंभू पाठक व सुधाकर चौरसिया व राहुल मद्धेशिया व छोटे लाल दुबे व साक्षी मद्धेशिया और संगम पांडेय आदि सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Aditya L-1: Isro द्वारा मिला नया अपडेट, भारत को मिलेगी सफलता?