Upazila Officer Disha Srivastava conducted flag march with paramilitary forces
बरहज देवरिया आगामी त्यौहार होली की दृष्टिगत उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने अर्धसैनिक बालों के साथ नगर के प्रमुख स्थान का भ्रमण किया इसके साथ आई संबंधित संबद्ध व्यक्तियों से त्यौहार में शांति बनाने की बात कही उन्होंने बताया कि यदि त्यौहार में कोई भी व्यक्ति हरदंग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
क्षेत्राधिकार आदित्य कुमार गौतम ने बताया की आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए यदि त्यौहार में किसी प्रकार की उड़नता की जाती है तो उसे बक्सा नहीं जाएगा।
फ्लैग मार्च के समय उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम, प्रभारी निरीक्षक राहुल के साथ अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे।
विपत्ति में ईश्वर के सिवाय कोई नहीं आता है काम