भाटपार रानी,देवरिया। स्थानीय विकासखंड के ग्राम अजोरिया में रविवार को काली मंदिर पर आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ की हाथी घोड़े और बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।जिसमें गांव और क्षेत्र के सैकड़ो नर नारियों युवा एवं युवतियों तथा बालकों ने धूमधाम से भव्य कलश यात्रा में भाग लिया।सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल मौजूद थी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से जय माता दी ,हर हर महादेव, जय श्री राम,अधर्म का नाश हो धर्म की जय हो आदि उद्घोष के साथ यज्ञ स्थल से आरंभ होकर गांव के कुशवाहा टोला, बांसी, भेड़ापाकड़,दमोदरा, बाईपार के रास्ते चनुकी बाजार होते हुए छोटी गंडक नदी के चनुकी घाट पर पहुंची।
वहां कलश भरने के बाद पुनः चनुकी बाजार होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हो गई। कलश यात्रा में यज्ञाचार्य गंगाधर शुक्ल, अध्यक्ष रामचंद्र पांडेय, प्रदीप श्रीवास्तव ,मुकेश यादव ,मुकेश गुप्ता, बिरजानंद, अखिलेश, उमेश पासवान ,भवानी यादव पूर्व प्रधान आदि आयोजक मंडल के सदस्य सम्मिलित रहे।
चंद्र ग्रहण की समाप्ति पर श्रद्धालुओं ने किया सरयू तट पर स्नान दान