उत्तर प्रदेश

पुलिस की भर्ती की परीक्षा देकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

बरहज। देवरिया बरहज क्षेत्र थानान्तर्गत परसिया देवार के विचाला टोला के निवासी है तथा बी ए का छात्र विवेक कुमार उम्र लगभग (18)वर्ष पुत्र सतीश चंद्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।जवकि विवेक के साथी अंगद बाल-बाल बच गये हैं। विवेक अपने ही गांव के एक लड़के अंगद के साथ पुलिस की भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने गोरखपुर गये हुए थे। परीक्षा देने उपरांत गोरखपुर से घर के लिए लौट रहे थे कि इसी बीच हादसा हो गया।

आपको बता दें,कि परसिया टोला बिचला के निवासी विवेक कुमार मधुबन के एक महाविद्यालय के बीए के छात्र थे। उनके परिवार जनो के बताने के अनुसार विवेक कुमार ने दिल्ली पुलिस भर्ती का फार्म भरा हुआ था उसी की परीक्षा देने अपने दोस्त अंगद को अपने साथ बाइक से लेकर गोरखपुर गया हुआ था। वुधवार की शांयकाल लौटते समय दोहरीघाट के पेट्रोल पंप के पास टेलर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी और इस हादसे में विवेक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Basant Mishra