उत्तर प्रदेश

दुकान से हरी सब्जी खाने से नाराज़ दुकानदार ने गाय को ईट से मारा मौके पर मौत।

दिवाकर उपाध्याय/चेतिया/सिद्धार्थनगर

बाजार में घूमते हुई पहुंची पालतू गाय दुकान से हरी सब्जी खाने से नाराज़ दुकानदार ने गाय को ईट से मारा मौके पर मौत।

सूचना पर पहुंची चेतिया चौकी व मिश्रौलिया पुलिस

आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी गाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटनास्थल का सीओ इटवा ने किया दौरा मौके पर कस्बा बाजार में शांति व्यवस्था पूर्ववत कायम।

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया चौकी की घटना।

Diwakar Upadhyay