उत्तर प्रदेश

सहकारिता विभाग को लेकर किसानों की जागरूकता आवश्यक – कुवरँ विक्रम सिंह

दीपक राज पांडेय/तहसील बांसी

आज दिनांक 16-09-2023 दिन रविवार को साधन सहकारी समिति -उस्की पर किसानों को सम्वोधित करते हुए सहकारी समिति के चेयरमैन कुँवर विक्रम सिंह ने कहा कि आज सहकारी समितियों का स्वरूप व्यापक रूप से बदल रहा है और इसके लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से प्रयास कर रहे हैं।इस कारण यह आवश्यक है कि सभी समितियों से अधिक से अधिक किसान जुड़े और समितियों को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ भविष्य में आनेवाली योजनाओं से अधिक से अधिक मात्रा में लाभ ले सकें ,योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सभी सहकारिता समितियों पर जन सेवा केंद्र, जन औषधि केंद्र, जल जीवन मिशन, गैस ऐजेंसी, पेर्टोल पम्प, कीटनाशक दवाओं की दुकान, विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्र, ट्रैक्टर, कम व्याज दरों पर कृषि ऋण आदि संचालित किए जायेंगे।इस अवसर पर बकील बर्मा आयुक्त एवं सहायक निवंधक सहकारिता ,बाबूराम प्रसाद अपर जिला सहकारी अधिकारी ,प्रदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, रीतेश दूबे ‘अंशू’ प्रधान नरही बुजुर्ग ने भी अपने विचार ब्यक्त किए।इस अवसर पर उपेंद्र नाथ ओझा सचिव सहकारिता उस्की, अष्टभुजा प्रसाद शुक्ला सहकारी स्वयं सेवक ,रमाकांत, श्री नाथ, विश्वनाथ दूबे, हृतेंद्र कुमार ,संदीप, दयाराम, पलकधारी,सम्पत यादव सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मंगेश दूबे ने किया।

Deepak Raj Pandey

Share
Published by
Deepak Raj Pandey