उत्तर प्रदेश

बरहज सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब

तहसील बरहज जनपद देवरिया बरहज सरयू नदी का जलस्तर इस समय खतरे के निशान के करीब दिखाई देता नजर आ रहा है। आपको बताते चलें ऐसा ही कुछ दृश्य अक्टूबर 2022 में देखने को मिला था, बरहज सरयू नदी का जलस्तर वर्तमान में बढ़ने की वजह से निचले हिस्से में जो भी गांव है वहां सरयू नदी का पानी चला गया है जिससे बहुत से किसानों की फसले डूब चुकी है। एवं बहुत से मकानों के चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है जिसमें बरहज नगर पालिका क्षेत्र से जुड़ा नया नगर, रगरगंज, ग्रामीण क्षेत्र में कटईलवा,कपरवार क्षेत्र से जुड़े निचले स्तर का जो भी ग्रामीण क्षेत्र है जो राप्ती एवं सरयू नदी के किनारे बसा हुआ है वहां चारों तरफ पानी देखने को मिल रहा है।
इस जलस्तर को देखते हुए लोगों के बीच यह डर बना हुआ है कहीं यह बढ़ता जलस्तर 1998 का रूप ना ले ले उस समय इसी बढ़ते जल स्तर की वजह से जान माल का भी काफी नुकसान हुआ था। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर इसका निरीक्षण कर रहे हैं एवं बचाव राहत के लिए एनडीआरएफ की टीम एवं स्टीमर सरयू घाट पर मौजूद है ताकि कोई अनहोनी होने से पहले लोगों को बचाया जा सके।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi