Top 10 Trending News
मछलीशहर (जौनपुर)- पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में रात्रि में घर के बाहर सो रही रही महिला से गांव के ही दबंग व्यक्ति ने छेड़छाड़ किया । पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर लिया है।
उक्त थानाक्षेत्र की एक विवाहित महिला ने थाने पर तहरीर दी कि 14 सितम्बर दिन गुरुवार की रात्रि मैं खाना खाकर अपने दरवाजे के बाहर सोयी हुई थी तभी गांव का दबंग व्यक्ति उदयभान सिंह उर्फ अरुण सिंह पुत्र रामदुलार सिंह आया और मेरे साथ छेडछाड़ करने लगा और मेरा मुंह दबाकर उठाकर ले जाने लगा तो मेरी मां शोर सुनकर जाग गयी और चिल्लाना शुरु की तो वह कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया। पुलिस पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी उदयभान सिंह उर्फ अरुण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।