उत्तर प्रदेश

देवरिया के कुशाग्र गुप्ता बने कैप्टनअ लोगों ने दी बधाइयां

देवरिया जिले कुशाग्र गुप्ता बने कैप्टन लोगों ने दी बधाइयां तथा बधाई देने वालो का लगा रहा तातां अपनी प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती बस जरूरत होती है तो सिर्फ लगन और कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खबर देवरिया जनपद के निकट आईटीआई के समीप लिटिल फ्लावर विद्यालय से है जहां पर विद्यालय के प्रबंधक एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केपी गुप्ता के पुत्र कुशाग्र गुप्ता सेना में कैप्टन के पद पर सिलीगुड़ी में तैनात हुए हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी सफलता के पीछे अपने पिता डॉक्टर के पी गुप्ता एवं माता श्रीमती सुमन गुप्ता को श्रय दिया है कुशाग्र ने बताया कि मैंने प्राथमिक शिक्षा अपने ही निजी विद्यालय लिटिल फ्लावर स्कूल से ग्रहण करने के बाद सैनिक स्कूल में दाखिला ले लिया।

https://youtu.be/LsCTTYTpCLU?si=iYwv9qqpjqefWQUC

उसके बाद अपनी लग्न एवं कठिन परिश्रम के बाद हमें आज यह सफलता हासिल हुई उन्होंने आज के युवाओं को शिक्षा के साथ शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी, साथ ही कुशाग्र ने बताया कि अर्जुन के समान लक्ष्य साधकर यदि हम कोई भी कार्य करें, तो हमें निश्चित ही सफलता मिलेगी।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra