उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक थाना दिवस पर पहुंच मामले का किया निस्तारण

  • बरहज देवरिया। बरहज तहसील थाना दिवस पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक पहुंच मामले का किया निस्तारण
  • शनिवार को थाना दिवस बरहज की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा

थाना दिवस पर आए समस्या के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र राजस्व के 2 मामले आए। मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,उसके उपरान्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सरयू नदी के निरिक्षण हेतु, रिमझिम बारिश का आनन्द लेते हुए बरहज के सरयू नदी के सभी घाटों का निरीक्षण किया। नदी के घाट के तरफ पानी का अभाव और बहाव दोनों ही देखकर उन्होंने कहा कि नदी मे घाट के तरफ जो टिले बनकर जल अवरूद्ध हुए है।  जल्द ही घाटों की सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा।  जल को घाट के तरफ करवाने का प्रयास करेंगे। जिससे घाट के तरफ हमेशा पानी का बहाव होता रहे । क्यों कि गर्मी के सीजन मे दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को पुजा पाठ या स्नान करने मे क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। नदी का जल स्तर बहुत दूर चले जाने पर तपती धूप मे इस छोर से उस छोर तक जाना पड़ता है। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने अति शीघ्र सरयू घाट के काया कल्प के लिए बरहज घाट का एक वेहतरीन सुन्दर दृश्य दिखने को मिलेगा । जिलाधिकारी ने स्वयं निरिक्षण कर इस प्रस्ताव को जनता के लिए पास किया है । इस दौरान उपजिलाधिकारी अवधेश निगम, नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव, स्पेक्टर प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण रहें उपस्थित।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya