भाटपाररानी, देवरिया : स्थानीय उपनगर समेत ग्रामीण अंचलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया गया। भाटपार रानी उपनगर स्थित जेके पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रज्ञा त्रिपाठी की देखरेख में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। प्रबंधक ने कहा कि गांधी ने अहिंसा का मार्ग अपनाकर देश के आजादी की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लाल बहादुर शास्त्री की पहचान राजनीति में शुचिता और ईमानदारी के सशक्त हस्ताक्षर के रूप में हुई है।
तहसील परिसर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। उप जिलाधिकारी अंगद यादव ने कहा कि हमें उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। यहां मुख्य रूप से तहसीलदार चन्द्रशेखर वर्मा, नायब तहसीलदार कर्ण सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा खंड विकास कार्यालय में बीडीओ व नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता, सेंट जेवियर्स स्कूल में रितेश चंद्रा, गुरुकुल शिक्षण संस्थान खामपार में सुरेश तिवारी, ज्ञान कुंज अकादमी में प्रबन्धक राजेश सिंह की मौजुदगी व केहुनिया में नवयुवक मंगल दल द्वारा गांधी व शास्त्री की जयन्ती मनाई गई।
पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई बापूजी/शास्त्रीजी की जयंती