उत्तर प्रदेश

फुटबॉलर प्रतीक का भलुअनी में हुआ जोरदार स्वागत

भलुअनी, देवरिया। जिले के बरहज का लाल प्रतीक मद्धेशिया विदेशी सरजमीं पर फुटबॉल खेलकर बुधवार को भलुअनी होते हुये अपने निवास स्थल बरहज पहुँचा । इस दौरान भलुअनी कस्बे में व्यापार मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य के नेतृत्व में उनके प्रतिष्ठान पर फुटबॉलर प्रतीक का व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बरहज निवासी व्यवसायी राजेश मद्धेशिया के छोटे पुत्र प्रतीक ने जर्मनी के एफसी बार्यंन मुनीच फुटबॉल क्लब के लिये भारत की तरफ से खेलते हुये जिले के बरहज सहित पूरे उ.प्र. का गौरव बढ़ाया है।

बात चीत के दौरान प्रतीक ने बताया की उनकी इस उपलब्धि में माता पिता व BigHit sportz का काफी योगदान है। प्रतीक की इस उपलब्धि पर व्यापार मण्डल के संरक्षक व पूर्व प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुप्त ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुये भविष्य में भारतीय टीम में खेलने की शुभकामनाएं दी। मुख्य संरक्षक भरत वर्मा ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित करते हुये कहा कि प्रतीक ने जर्मनी में फुटबॉल खेलकर हम सभी को गौरवान्वित किया है और उनसे प्रेरित होकर अन्य युवा भी फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में देश का नाम रोशन करेंगें । अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, संरक्षक अक्षय गुप्ता, संजय वर्मा, मनोज मद्धेशिया व दिनेश गुप्ता ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये कहा कि आज एक व्यवसायी का बेटा होते हुये प्रतीक ने फुटबॉल के मैदान में जो धमाल मचाया है वह व्यवसायी समाज के साथ पूरे जिले के लिये हर्ष का विषय है। इस दौरान महासचिव लक्ष्मण वर्मा, मनोज मद्धेशिया, अविनीत शर्मा, उपाध्यक्ष सतीशचन्द वर्मा, मृत्युंजय कुमार, हरिकेश तिवारी, आलोक जायसवाल, लकी गुप्ता, राज मद्धेशिया, सुंदरम वर्मा, सन्दीप गुप्ता, शिवम सोनी, शुभम वर्मा, शैलेष प्रजापति, पंकज गोड़ सहित दर्जनों व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर प्रतीक का स्वागत किया।

कुमार विश्वास की दिल  छू जाने वाली शायरी

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team