उत्तर प्रदेश

श्री श्री वैष्णो सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया गया फलाहार कार्यक्रम

बांसी, आज वासी नगर पालिका अंतर्गत बासी कोतवाली तिराहे निकट स्टेट बैंक के सामने श्री श्री मां वैष्णो सेवा समिति द्वारा व्रत फलाहार कार्यक्रम विगत 13 वर्षों से लगातार चल रहा है इसी क्रम में आज नवरात्रि के सप्तमी के दिन श्री श्री मां वैष्णो सेवा समिति द्वारा फलाहार का कार्यक्रम विदा पूजन के साथ आदरणीय विधायक राजा जय प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।

उद्घाटन के इसी क्रम में माता रानी के पूजन के साथ जय भवानी के जयकारे के उद्घोष के साथ पूरा मंडप भक्ति में हो गया और श्रद्धालु लोगों को फल व्रत फलाहार कराया गया फलाहार के इसी क्रम में उपस्थित जन में आदरणीय विधायक जी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ईश्वर चंद दुबे विधायक प्रतिनिधि आदरणीय योगी बाबा ,मंगल चौरसिया, निखिल सिंह प्रोफेसर कालिका प्रसाद त्रिपाठी आदि लोगउपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव द्वारा निस्वार्थ भावना से 13 वर्ष का फलाहार कार्यक्रम श्री श्री विष्णु सेवा समिति के सदस्यों जन जगदंबा प्रसाद, सोनू चौधरी, गणेश वर्मा ,अमित तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र ओझा ,मंगल चौरसिया , मोनू सिंह आदि लोगों की सहभागिता पूरे जोरों से रही।

Brijesh Kumar