बांसी कोतवाली अंतर्गत गगुली मोड पर जहां देसी शराब की भट्टी चल रही है एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है जो अपना नाम अमरेश पांडे ग्राम खुटहना बताया है और नशे की हालत में थुत है। जानकारी के अनुसार आए दिन यहां आए दिन घटना घटती रहती है जो किसी दिन जानलेवा भी साबित हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर कोतवाली प्रभारी अनुज सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य करते हुए घायल व्यक्ति को अपने गाड़ी से बासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया और इलाज शुरू करवाया गया पुलिस अपने अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई बांसी कोतवाली के इस कार्यशैली को देखकर जनता हर जगह प्रशंसा कर रही है।
बृजेश कुमार नगर संवाददाता