भागलपुर/ देवरिया। सरयू नदी में विगत महीनों डेंजर जोन में अवैध बालू खनन माफिया पर आरोप लगाते हुए माननीय हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए।
सरयू नदी के डेंजर जोन में अवैध खनन होने से भयावह स्थिति होने की संभावना
पिछले कई वर्ष से देवरिया जिले के सरयू नदी में डेंजर जोन में अवैध खनन पर हाई कोर्ट का नोटिस
– सरयू नदी के किनारे लगातार चल रहे अवैध खनन के मामले की गम्भीरता को देखते हुए ग्राम नरसिंहडाड , तहसील बरहज निवासी अनुराग कुमार ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में लोक हितवाद दायर किया । जिसमें मा न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए 28 अगस्त तक उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से जबाव मांगा है। ज्ञात हो कि देवरिया जिले में सरयू नदी के तटवर्ती गांवों को कटान से बचा कर सुरक्षित रखने के लिए वर्षों पूर्व कपरवार संगम तट से लेकर चुरिया तटबंध तक डेंजर जोन घोषित करते हुए बालू और मिट्टी खनन पर रोक लगा दिया गया था। इसके बावजूद खनन विभाग की सांठ- गांठ से सरयू नदी के डेंजर जोन में अवैध और वैध रूप से दिन रात बालू खनन कर बालू ठेकेदारों के साथ खनन विभाग करोड़ों रुपए की काली कमाई कर सरयू नदी के डेंजर जोन को और अधिक डेंजर बना रहे हैं। इसी रफ्तार से अगर बालू खनन होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बरहज के भदिला और कुरह परसिया की तरह नरसिंहडाड़, कोटवा, देवसिया, छित्तरपुर भागलपुर, खेमादेई आदि तटवर्ती गांवों का भी यही हश्र हो जाए।
देवरिया जिले के बरहज तहसील क्षेत्र के पैना ,नरसिंहडाड़ ,मेहियवां और गौरा बरहज के बीच मशीन लगा कर धड़ल्ले से बालू खनन हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एक माह पूर्व बरहज के नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। दो दिन तक बालू खनन नहीं हुआ लेकिन तीसरे दिन से पुनः बालू खनन होने लगा। मामले के वकील डॉ गजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले की गम्भीरता बढ़ती जा रही है तथा सम्भावना है कि इसमें माफिया प्रवृत्ति के लोग भी सक्रिय हों इसलिए अगली सुनवाई पर मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की जाएगी ।
सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव को सौंपा ज्ञापन,
बरहज शिवानी उर्फ गुड़िया का सरयू घाघरा नदी में डूबने से हुई मौत,
12 Weight Loss Drinks Tips : तुरंत मोटापा कम कर देते हैं ये ड्रिंक्स !