उत्तर प्रदेश

प्राचीन कांवरिया संघ द्वारा किया गया विशाल भंडारा

शहनेयाज़ अहमद

मडियाहू ,जौनपुर।स्थानीय नगर के बंजारा बाबा मंदिर प्रांगण सदरगंज तहसील के पीछे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन कांवरिया संघ द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद उनके बरही उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. बताते चलें कि प्राचीन कांवरिया संघ के अध्यक्ष विवेक जायसवाल उर्फ विक्की ने बताया यह भंडारा मडियाहू का ऐतिहासिक भंडारा होता है भंडारे में हजारों की संख्या में लोग दूर दराज से पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद बरही उत्सव के कार्यक्रम के उपलक्ष में सोमवार को प्राचीन कांवरिया संघ द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सोमवार को 4:00 बजे शाम से ही भंडारा प्रारंभ हो गया, रात करीब 11:00 बजे तक भंडारा चला रहा.

प्राचीन कांवरिया संघ के विशाल भंडारे में भाजपा जिला अध्यक्ष मछली शहर रामविलास पाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष लाल प्रताप सिंह, पूर्व जेस्ठ उप ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह “पप्पू”, कांवरिया संघ अध्यक्ष विवेक जायसवाल विक्की, व्यवस्थापक संतोष निगम, महामंत्री अरुण पटेल, कोषाध्यक्ष कवलजीत सिंह गब्बर , संरक्षक मंडल में डॉ परमजीत सिंह, रामचंद्र जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू ,विनोद निगम ,अनिल उमर वैश्य, स्वर्ण सिंह टीटू, मदन सेठ, विवेक कुमार जायसवाल,, प्राचीन कांवरिया संघ के तमाम पदाधिकारी के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ. उक्त अवसर पर शिवकुमार जायसवाल ,. बच्चा जlयसवाल , विनोद जायसवाल, राजकुमार मोदनवाल, रिंकू मोदनवाल, बबलू मोदनवाल, दिलीप साहू, बच्चा मोदनवाल , सहित तमाम श्रद्धालु भंडारा स्थल पर पहुंचकर विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये.

अधेड़ की टैंकर की चपेट मैं आने से दर्दनाक मौत

Shahneyaz Ahmad

Share
Published by
Shahneyaz Ahmad