उत्तर प्रदेश

कार्यवाही करने में स्वास्थ्य विभाग से तेज निकला पुलिस विभाग

सिद्धार्थनगर

कार्यवाही करने में स्वास्थ्य विभाग से तेज निकला पुलिस विभाग। घुस देना और लेना पड़ सकता है भारी।

कुछ दिन पुर्व निजी चिकित्सालय पंजीकरण कराने के लेन देन मामले का आडियो विडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।
स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा केवल किया जा रहा था लीपापोती।
पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रथम दृष्टया जांच के उपरांत तत्काल किया पुलिसिया कार्यवाही।
दो उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर बी एन चतुर्वेदी एंव तत्कालीन नोडल अधिकारी नैदानिक स्थापना डाक्टर एम एम त्रिपाठी व संचालक रंजित कुमार पर मुकदमा संख्या 267/23 धारा 420 IPC (3) इंडियन मेडिकल काउंसिलिंग एक्ट 7 /13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की कार्यवाही। निजी चिकित्सालय में मचा हड़कंप। अब स्वास्थ्य विभाग की बारी का इंतजार क्या इस पुलिसिया कार्यवाही के बाद नीद से जागेंगा स्वास्थ्य विभाग।

Diwakar Upadhyay

Share
Published by
Diwakar Upadhyay