उत्तर प्रदेश

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकलेगा जुलूस

जौनपुर। हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष लोग खुशियां मनाते हैं एवं जुलूस भी निकालते हैं। माहे रबीउल अव्वल का चांद के बाद से ही पूरे शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां पूरी कर ली गई है । 28 सितंबर जुम्मेरात को ईद मिलादुन्नबी पूरे अकीदत व शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा । इसे लेकर मुस्लिम मोहल्लों में काफी चहल-पहल बढ़ गई है । शहर के मुस्लिम मोहल्लों, मदरसों, मस्जिदों और रास्तों आदि धार्मिक स्थलों को सजाया संवारा जा रहा है। ईद मिलादुन्नबी के जलसा व जुलूस में हिस्सा लेने वाले फन सिफागिरी के अखाड़े वह अंजुमन के दस्ते अपने अपने उस्ताद व निजामी के सरपरस्ती में मास्की (अभ्यास) करना शुरू कर दिए हैं । इसी क्रम में सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वावधान में कोतवाली चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को सुबह 7 बजे से मिलादे व अकबर नातेनबी जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन हुआ जो। 12 रविअव्वल तक चलेगा। मिलाद के ग्यारावे दिन जलसे की शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से कारी जिया जौनपुरी ने किया।

जिसमें उलमा ए इकराम ने जलसे में तकरीर किया। नातिया शायरों ने अपने कलाम को पेश किया और सरवरे कायनात पर दुरुद व सलाम भेजा गया । महफिल को खिताब करते हुए मौलाना नसीम रजा ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए । आप को सारी इंसानियत के लिए भेजा गया। हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चलते हुए पांच वक्त की नमाज कसरत से पढ़ने की सलाह दी। इस मौके पर सेंट्रल सीरत कमेटी के सदर मोहम्मद जावेद अजीम, सेक्रेटरी सद्दाम हुसैन , निजामत संरक्षक असलम शेर खान ने किया मरकजी सीरत कमेटी के साबिक सदर शकील अहमद साबिक नायब सदर शकील मंसूरी, मौलाना कादरी, अकरम जौनपुरी,हनीफ अंसारी,कन्वीनर शाहिद मंसूरी, रियाजुल हक पत्रकार ,अहमद रजा, सलीम मंसूरी,अजीज फरीदी, जुमरती ,समीरअजीमुल्ला राईन , समीर असलम, अमजद ,गुड्डू, आदि लोग मौजूद थे । अंत में आए हुए लोगों में शकील अहमद व इस्माइल की तरफ से तबर्रुक वितरित किया गया ।

जिला उपाध्यक्ष ने गरीबों के समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu