बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसिया तिवारी में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य जजमान देवेश तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी का इत्यानी तिवारी द्वारा मां काली की मूर्ति की स्थापना यज्ञ के साथ ही आचार्य रामवृक्ष मिश्रा के नेतृत्व में चालीस ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मत्रों के बीच पूरे विधि विधान से संपन्न कराया गया कार्यक्रम में पारस तिवारी ,सूबेदार तिवारी, रमापति तिवारी, अक्षयबर तिवारी, अजीत तिवारी, वशिष्ठ तिवारी ,धीरेंद्र तिवारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, अष्टभुजा तिवारी, सहित गांव के तमाम श्रद्धालु भक्तगण भाग लिए यज्ञ धूमधाम से संपन्न हुआ यज्ञ की समाप्ति पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गांव से लेकर क्षेत्र वासियों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
मणिनाथ ब्रह्म के उपलक्ष में किया गया महोत्सव का आयोजन