पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर प्रेम प्रसंग में हत्या का खुलासा किया है ।
ईशारू -देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के शंकर हत्या का मुख्य आरोपी संजय यादव उर्फ टाटा को मईल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जन्माष्टमी की रात शंकर पांडे की हत्या कर लाश को बोरी में घर सरयू नदी में फेंक दिया गया। एक आरोपी शिवम यादव को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर बताया कि किस तरह घटाना को अंजाम दिया था। हत्या में शामिल संजय यादव हत्या के बाद से ही यह मुख्य अपराधी संजय यादव उर्फ टाटा फरार चल रहा था। ग्रामीणों के मार्ग अवरूद्ध करने तथा राज्य मंत्री के द्वारा पीड़िता के घर पहुंच हर संभव सहायता देने की बात कही गई।
राज्यमंत्री विजयलक्षमी गौतम ने कहा कि उनकी मांगे पूरी की जाएगी । इशारू गांव से राज्य मंत्री के जाने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में मुख्य हत्यारोपी फस गया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मईल पुलिस को लंबी सफलता हाथ लगी । पुलिस ने पिंडी तिराहे से शंकर पांडे की हुई रहस्यमय तरीके के हत्या आरोपी संजय यादव उर्फ टाटा को पिंडी तिराहा से गिरफ्तार कर देवरिया न्यायालय को भेज दिया। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर हत्या में प्रेम प्रसंग का खुलासा किया।