उत्तर प्रदेश

Swachhta Karyakram के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान

Swachhta Karyakram: बाँसी। भारत स्काउट गाइड, उ.प्र. के तत्वावधान में रतन सेन डिग्री कॉलेज, बाँसी, सिद्धार्थनगर में रोवर्स-रेंजर्स ने दिनांक 01 अक्टूबर 2023, दिन- रविवार को महात्मा गाँधी की 154 वीं जयंती के मद्देनजर मनाये जा रहे स्वच्छांजलि कार्यक्रम में एक घण्टे से अधिक समय का श्रमदान किया। रोवर्स-रेंजर्स ने  महाविद्यालय परिसर के अन्दर, इनडोर स्टेडियम के आसपास, खेल के मैदान, पार्क एवं आसपास के समस्त क्षेत्र एवं सड़कों की साफ सफाई की। रोवर्स लीडर डॉ. हंसराज कुशवाहा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन दर्शन के विषय में समझाते हुए बताया कि गांधी जी स्वच्छता को सर्वोपरि मानते थे, वे कहा करते थे कि स्वच्छता (Swachhta Karyakram) को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाये। जिला संगठन आयुक्त स्काउट हरिश्चंद्र यादव ने समस्त रोवर्स-रेंजर्स को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।

Swachhta Karyakram : एक घंटे का श्रमदान कर पूज्य बापू को दी सच्ची श्रद्धान्जलि!

रेंजर्स लीडर डॉ. किरन देवी ने स्वच्छता पखवाड़े के इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। स्वच्छांजलि कार्यक्रम (Swachhta Karyakram) में रोवर्स टीम में संदीप, रामानन्द, कन्हैयालाल, चन्द्रशेखर, विचित्र सेन, सत्यप्रकाश, विशाल, शिवनाथ ने एवं रेंजर्स टीम में शिवानी, मानसी, लक्ष्मी, मंजू, नीलम एवं बबिता निषाद ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। स्वच्छांजलि कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार सोनकर, मनोज मौर्य एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया । 

स्वच्छता ही मानव जीवन का बोध कराती हैं!

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर स्वच्छता का हुआ कार्यक्रम अभियान

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar