भलुअनी व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण संपन्न

Updated: 05/11/2023 at 7:39 PM
भलुअनी

भागलपुर (भलुअनी) देवरिया। व्यापार मण्डल नगर पंचायत भलुअनी (उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल) का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष मंटू बाबू जायसवाल, मुख्य अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका, अतिविशिष्ट अतिथि रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, विशिष्ट अतिथि जिला संरक्षक वासुदेव वर्मा, सुरेन्द्र जायसवाल,ब्लाक प्रमुख छट्ठू यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश कुमार व समाजसेवी मानवीर सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम अध्यक्ष मंटू बाबू जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।सन्तोष मद्धेशिया वैश्य को अध्यक्ष, लक्ष्मण वर्मा को महासचिव व राजेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष सहित मुख्य कमेटी व सभी समितियों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी ।

भोजपुरी पुनर्जागरण मंच और प्रोजेक्ट सारथी के सौजन्य से संगोष्ठी आयोजन

मुख्य अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्र व विशिष्ट अतिथि रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों के हितो मे कार्य कर रही है, सरकार की बहुत सी योजनाएं व्यापारी वर्ग के लिए चल रही है। इस सरकार मे व्यापारी समाज खुशहाल और निर्भीक होकर अपना रोजगार कर रहा है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन पूर्व प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुप्त ने किया। इस दौरान रमाशंकर सिंह, विनोद सिंह गुड्डू, दिनेश गुप्ता, भरत वर्मा, विनोद मद्धेशिया, मुन्ना मद्धेशिया, डाँ. एसपी गुप्ता, प्रदीप चौरसिया, मनोज कुमार मद्धेशिया, सुरेश पांडे, अवनीश शर्मा, नवीन जायसवाल, कमलेश मद्धेशिया, सूरज, विजय वर्मा, शमशेर अली, क्रांति सिंह, प्रवीण सिंह सहित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के समस्त संरक्षक गण, सलाहकार गण, मुख्य कमेटी व सभी समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।

First Published on: 05/11/2023 at 7:39 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India