बरहज । देवरिया बरहज नगर में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई बरहज थाना घाट गौरा घाट सहित सरयू नदी के तट के किनारे के गांव की महिलाओं ने सरयू तट पर स्नान कर अपने पुत्रों के लिए जीवित बंधन भगवान से लंबी उम्र की कामना की और विधि विधान से पूजा किया बरहज नगर की सटे हुए गांव बरछौली ,मोहाव, पाचौहा, पुराना बरहज, बालूछापर ,कपरवार, महेन सहित अन्य गांव व शहर की महिलाओं ने अपने घरों से पैदल चलकर पहुंची तथा स्नान ध्यान करके जीउत बंधन की पूजा की साथी लौटते समय रास्ते में अरी यार बरियार के पौधे को जल देकर पुष्प चंदन आदि अर्पित किया और पुत्र को दीर्घायु होने की मंगल कामना की यह व्रत कल दिन में 10:22 तक रहेगा उसके बाद नवमी तिथि में पारण करेंगी।