उत्तर प्रदेश

शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाएं पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय

बरहज। देवरिया नगर पालिका परिषद अंतर्गत नगर के नंदना वार्ड के मध्य मुहल्ले की लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओ ने जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के कार्यालय में मिली वहां जाकर सभी महिलाओ ने मोहल्ले में स्थित सरकारी शराब की दुकान को किसी दुसरे जगह ले जाने की मांग की है।उनका कहना है कि शराब की नशे में चूर नशेड़ी हमारे बहन, बेटियों की अश्लील शब्दों का प्रयोग करते रहते हैं। जिसके कारण हम मुहल्ले वासियों का जीना मुश्किल हो गया है।
बरहज नगर के नंदना वार्ड मध्य की महिलाओं के दिये गये शिकायती पत्र में यह कहा गया है कि मोहल्ले में बने सरकारी शराब की दुकान स्थित है।जहां पर प्रतिदिन यानी सुबह शाम यानी हर समय शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।
महिलाओं का ये कहना है कि शराब के नशे में बुत अपशब्दों का प्रयोग करने के साथ साथ छेड़खानी करने पर भी आमादा हो जाते है।जिसके कारण हम मुहल्ले वासियों का जीवन बद से बदतर हो गया है। महिलाओ के द्वारा शराब की दुकान को हटवाने की मांग की गई है। मौके पर प्रेमा,सरिता,रिंकी,गिरिजा,अर्चना, सुधा,रूपावती,जामवंती,आदि महिलाएं मौजूद रही।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra