उत्तर प्रदेश

योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव पर किया गया पूजन-अर्चन

बरहज। देवरिया बरहज में योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव का दूसरा दिन जिसमें आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज के द्वारा अनंत महाप्रभु की के चित्रपट का पूजन-अर्चन किया गया। वहीं दूसरी तरफ तीन दिवसीय कथा के दूसरे दिन आजमगढ़ से पधारे हुए कथावाचक श्री सुरेश मिश्रा द्वारा भगवान की मंगलमयी कथा का सुधी श्रोताओं को रसपान कराया गया कथा की कड़ी को आगे बढ़ते हुए श्री गणेश मिश्र, श्री अंगद प्रसाद द्विवेदी, हरि ओंम शरण जी महाराज, मनमोहन शरण, अनिल शास्त्री,रामशरण,परशुराम पांडेय,बृजराज उपाध्याय,आदि ने भगवान की मंगलमयी कथा का रसपान कराया कार्यक्रम में वीरेंद्र त्रिपाठी ,बलभद्र त्रिपाठी, डॉ महथ प्रसाद कुशवाहा, आशुतोष पांडेय, डॉक्टर किरण पाठक, डॉ आरती पांडेय, प्रेमशंकर पाठक, डॉक्टर सूरज गुप्ता, डॉक्टर सज्जन कुमार, निखिल द्विवेदी, अभय कुमार पांडेय ,शिवम पांडे,अनमोल मिश्र,अनुपम मिश्र,मानस मिश्र,पीयूष मिश्र,सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारीगण गांव जवार के लोग मौजूद थे। कथा मंच का संचालन विनय मिश्र के द्वारा किया गया।

पूरे नगर में रही बारहवफात या ईद ए मिलाद की धूम

सिसई के युवा प्रधान अब नहीं रहे!

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra