बांसी। जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान डायट बांसी में भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व प्रशिक्षुओं ने बुधवार को धरना दिया।प्राचार्य की गैरमौजूदगी में वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी पाण्डेय के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। तीन दिन पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रवक्त हरि ओम सिंह पर आंतरिक मूल्यांकन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग किया था।इनका आरोप है कि जो प्रशिक्षु नियमित संस्थान आ रहे है उनका आंतरिक मूल्यांकन में उन्हें नंबर कम दिया गया है और जो नही आ रहे है उन्हें ज्यादा नंबर दिया गया है। तीन दिन बाद भी कोई कार्यवाही न होने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज धरना दिया। प्राचार्य के गैरमौजूदगी में धरना स्थल पर पहुंचकर वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी पाण्डेय ने लिखित आश्वासन दिया कि पांच दिन के भीतर लगाए गये आरोपों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।इसके बाद धरना समाप्त हुआ।इस अवसर पर शिवांश, प्रदीप, आदित्य,राकेश ,दीपक,अरविंद, चेतना, विजय लक्ष्मी, राधिका,सबीना आदि उपस्थित रहें ।
Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव का हुआ आगाज, पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी.