राज्य

शादी ब्याह का सामान जलकर खाक

भागलपुर/देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के गहिला ग्राम पंचायत में सोमवार को आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिसमें शादी का सामान, गेहूं, भूसा, सब कुछ जलकर राख हो गया। परिवार में खड़ी हो गई समस्या। इस आगजनी में शादी ब्याह का सामान जल कर खाक हो गया।

आप को बता चलें कि ग्राम पंचायत गहिला में किन्हीं कारणों से आग लग जाने से पांच परिवारों का नुकसान हुआ। इसमें अली अहमद का पूरा घर जलकर खाक हो गया। जिसमें तीन परिवार रहता था। सकीना ने अपनी पुत्री के शादी के लिए गहने,साड़ी,अनाज सहित लाखों का सामान एकत्र कर रक्खा था। जो इस आग में जलकर खाक हो गया। जिसमें मुर्तुजा अंसारी और शमसाद अंसारी का गेहूं और भूसा जलकर खाक हो गया। इस भयंकर आगजनिक घटना में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जिसमें गांव के साहसी ग्रामीण युवाओं सूरज यादव,आकाश चंद्र कुशवाहा ,कल्टु सिंह,रामविजय सिंह, जयपति यादव, नितेश यादव संदीप कुशवाह,सुभम,आदि ने साहस का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya