Oppo F21 Pro series :12 अप्रैल को लॉन्च होगा एक नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन जानिए इस स्मार्टफोन के बारें में

Oppo F21 Pro series : OPPO कंपनी ने नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है l ओप्पो ने आज अपने भारतीय फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए कहा है कि कंपनी के अधिकारी तैर पर अनाउंस किया है कि आने वाली 12 अप्रैल को इंडिया में OPPO F21 Pro Series लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने नया स्मार्टफोन की डेट बता दिया है और ये फोन की ओपो इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज भी लाईव कर दिया है lजहां सीरीज़ में शामिल होने वाले OPPO F21 Pro 5G फोन की फोटो शेयर की गई है। ये फोन का पहला लुक में ही ओप्पो एफ21 प्रो 5जी फोन बेहद ही स्टाइलिश और आकर्षक लुक में दिखाई दे रहा है l

ओप्पो एफ21 प्रो 5जी में क्या होगा खास

OPPO F21 Pro Series की लॉन्च डेट अनाउंस करते हुए ये कंपनी ने बताया है की आने वाले दिनों में 12 अप्रैल को ये फोन का आयोजन किया जायेगा और ईवेंट के मंच से कंपनी की लेटेस्ट ‘एफ’ सीरीज़ भारतीय बाजार में एंट्री लेगी।

कलर्स को लेकर 2,00,000 बार अलग-अलग के टेस्ट किए गए हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कलर्स कब तक स्थिर रहेंगे। फोन को ऑरेंज सनसेट और कॉस्मिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। दोनों वेरियंट के बैक पैनल एंटी फिंगरप्रिंट हैं।

गौरतलब है कि ओप्पो एफ21 प्रो सीरीज पूरी दुनिया से पहले ये फोन इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है l यहां लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बता दिया है की ओप्पो एफ21प्रो 5जी फोन 2 रंगो में लॉन्च होने वाले है l जानिए वोह दोनो रंग कॉन्स है रेनबो स्पेक्ट्रम(Rainbow Spectrum) aur कॉस्मिक ब्लैक(Cosmic Black) ये दो आकर्षित रंगो में स्मार्टफोन लॉन्च जा रहा है l ये फोन की डिजाइन फाइब्रेग्लास – लेदर(Fibreglass-Leather)design पर बना गया है l ओप्पो ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। ओप्पो ने इस पोस्ट को #FlauntYourBest टैगलाइन के साथ शेयर किया है। जो इस सीरीज की टैगलाइन होगी। ओप्पो एफ21 प्रो 5जी सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज लाइव किया गया है।

ओप्पो एफ21 प्रो 5जी सीरीज की  स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो एफ21 प्रो 5जी सीरीज के स्मार्टफोन्स की डिटेल लॉन्च से पहले लीक हो गई है। फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 8GB तक रैम और 256GB का स्टोरेज होगा। साथ ही इसमें 64MP का मेन कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। F21 Pro series में फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी भी दी जाएगी।

ओप्पो एफ 21 प्रो 5 जी सीरीज की प्राइस

कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 20,000 से 30,000 रूपए के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि ओप्पो एफ21 प्रो 5जी सीरीज स्मार्टफोन पहले पेश हुई का अपग्रेड साबित होगी।

TFOI Web Team