Categories: Uncategorized

युवती के साथ रेप की कोशिश पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बरहज। एसएनबी I थाना क्षेत्र के एक गाँव की एक युवती दूध लेकर अपने घर जा रही थी। सुनसान जगह देख गाँव के दो युवकों ने युवती का हाथ पकड़ जबरजस्ती खींचकर सुनसान जगह ले जाने लगे । परिजनों की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़का गांव निवासी एक युवती शनिवार को दूध लेकर अपने घर जा रही थी । पहले से फिराक में गाँव के दो युवक आये दिने दूध लेकर आने जाने के दौरान रेकी करते थे । शनिवार को जब युवती दूध लेकर घर जा रही थी कि इसी बीच गाँव के दो युवक पंकज यादव व अंशु यादव ने उसका हाथ पकड़ सुनसान जगह खेत की तरफ खिचते ले जाने लगें । विरोध करने पर युवती के शरीर से कपड़े फाड़ दिये । युवती किसी तरह दोनों के चंगुल से हाथ छुड़ाते हुए अपने माता पिता को घटना के बारे में जानकारी दी । युवती के पिता ने मुकामी थाना पहुँच घटना के बारे में पुलिस को लिखित तहरीर दी । रेप की कोशिश से संबंधित तहरीर मिलने पर पुलिस सकते में आ गई । मुकदमा दर्ज करते हुस आरोपितों की तलाश में जुट गई । थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया की354/ 504 व 3( 2 ) V क एस सी एस टी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दविश दी जा रही है ।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra