Categories: Uncategorized

अव्यवस्था अतिक्रमण जिला प्रशासन निष्क्रिय आम जन परेशान

दमोह : जिला प्रशासन की निष्क्रियता से अन्य विभाग अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन नही कर रहा है।जैसे नगर पालिका  द्वारा निर्मित दुकानो पर दुकानदारो द्वारा आमलोग को एक दुकान से दूसरी दुकान पर जाने के लिए बने कॉरीडोर पर दीवार बना कर शटर बाहर लगा लिए  मगर नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की हद तो तब हो जाती है जब दुकानदार बाहर सड़क पर 5 ,6 फुट आगे  सामान रख लेते है ।जिससे आम नागरिको को हर समय जाम जैसे हालातों से गुजरना पड़ता है यातायात पुलिस  नगर पालिका पर दोष मड़ते है।यहां व्यापारियों और अधिकारियो की मिलीभगत स्पष्ट नजर आती है. जिला प्रशासन की उदासीनता से अतिक्रमण व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है एवं अव्यवस्था का शिकार आमजनता हो रही है। क्या जिला प्रशासन नगर पालिका प्रशासन अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर आमजन को एक व्यवस्थित माहोल दे सकेगी।

Suresh Dubey

Share
Published by
Suresh Dubey