देवरिया। देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत बैतालपुर स्थित चौकी प्रभारी के खिलाफ एक महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किये जाने के आरोप में मुकदमा अंकित कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार की शाम दरोगा को निलम्बित कर दिया गया ।
आपको अवगत करा दें, कि आजमगढ़ जिले में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पुलिस अधीक्षक को दिये गये एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत बैतालपुर चौकी के प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। दरोगा ने अश्लील वीड़ियो और फोटो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार रेप करने लगा। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई तो उसका जबरदस्ती गर्भ भी गिरा चुका है। अब चौकी इंचार्ज बनने के बाद वह शादी करने से इनकार करने लगा है। तथा मोबाइल पर बातचीत करना भी बंद कर दिया है।