बरहज , देवरिया । आज विकास खण्ड परिसर बरहज, देवरिया में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उ‌द्घाटन ब्लॉक प्रमुख सुभाष प्रसाद के द्वारा किया गया। ब्लॉक प्रमुख द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज जो नौकरी आपको रोजगार मेले के माध्यम से मिल रही है। उसको अवश्य ज्वाईन करे एवं जो युवा नौकरी के बजाय स्वरोजगार करना चाहते है ।
स्वच्छता योद्धा घोषित हुई नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल

वे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अपना स्वरोजगार स्थापित कर अन्य युवाओ को भी रोजगार प्रदान कर सकते है ।तथा मेले में चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र वितरित किए। रोजगार मेले में 205 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं रोजगार मेले में उपस्थित 05 कंपनियों द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर 102 अभ्यर्थियों का चयन किया गया मेले में प्लेसमेन्ट अधिकारी राजकीय देवरिया दिनेश चन्द्र दीक्षित, जिला कौशल प्रबंधक उपेन्द्र सिंह चौहान तथा राजेश यादव, आलोक कुमार पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *