बरहज ,देवरिया। बारहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गतटेकुआ क्षेत्र में ईट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं के साथ मजदूर अधिकार मंच के संयोजक रामकिशोर चौहान के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम करके और महिलाओं को फल प्रदान कर महिला दिवस मनाया गया। मंच के संयोजक रामकिशोर चौहान ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप सक्षम बनाना है, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए मजदूर अधिकार मंच ने काफी काम किया है। क्षेत्र में शिक्षा से लेकर स्वरोजगार के माध्यम से आत्म निर्भर तक महिलाएं प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रही है। आगे श्री चौहान ने बताया कि समान शिक्षा एवं समानता के लिए जारी रहेगा महिलाओं की मुहिम को आगे बढ़ाने को लेकर । इस अवसर पर दयालू चौहान, राजेश, शतुर्धन, शिवानंद चौहान, भीम कुमार, प्रतिभा सिंह, राबड़ी देवी, सरिता देवी, निर्मला देवी, निशा देवी, इंदु देवी, संगीता देवी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस साल की महाशिवरात्रि होगी बेहद खास, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *