प्रतिष्ठात्मक मारुति नंदन यज्ञ हुआ प्रारंभ

बरहज ,देवरिया।ग्राम सभा पडरी गुरु राव बंजरिया ।के दूसरे दिन काशी से पधारे हुए ऋग्वेद आचार्य रजनीश और उनके साथी विद्वानों ने वैदिक रीति से पूजन पूर्वक मंडप प्रवेश का कार्य और महावीर जी की मूर्ति के जलाभिषेक का कार्य संपन्न किया।वृंदावन से पधारे हुए बालमुकुंद महाराज की पूरी लीला मंडली ने रामलीला में नारद मोह प्रकरण बड़ा ही मनोहरी मंचन किया। यज्ञ के मुख्य यजमान श्री दीप नारायण राव विनय कुमार राव,विनय तिवारी ,बद्रीनारायण राव, अरविंद कुमार राव,रामध्यान तिवारी बाल मुकुंद तिवारी व मंदिर के मुख्य पुजारी अनिरुद्ध तिवारी,अटलतिवारी आदि नेपूरी निष्ठा से भाग लिया ने । गांव /क्षेत्र की नारी शक्ति ने भरपूर भागीदारी निभाई। संयोजक कृष्ण शंकर तिवारी ने यज्ञ में पधारे हुए सभी लोगों का हृदय से स्वागत अभिनन्दन किया। सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कृतज्ञता ज्ञापित की।

इस साल की महाशिवरात्रि होगी बेहद खास, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra