प्रतिष्ठात्मक मारुति नंदन यज्ञ एवं बाल्मीकि रामायण की कथा का शुभारंभ

बरहज, देवरिया। बंजरिया में चल रहे प्रतिष्ठा आत्मक मारुति नंदन महायज्ञ में श्रीमद् वाल्मीकि रामायण की कथा कृष्ण शंकर तिवारी शांडिल के द्वारा किया जा रहा है कथा में हनुमत चरित्र पर बोलते हुए हनुमान जी के सुयश पर कहा कि चारों युग प्रताप तुम्हारा। है प्रसिद्ध जगत उजियारा। भागवत कथा श्रोताओं के अंदर हनुमान जी के प्रति भाव और भक्ति को जागृत कर दिया अयोध्या से पधारे हुए संत तुलसीदास एवं वृंदावन धाम से पधारे हुए संत बालमुकुंद दास नवी राम कथा के माध्यम से संपूर्ण वातावरण को भक्ति में बना दिया इस यज्ञ और कथा में अपार भीड़ उमर रही है क्षेत्र का सारा वातावरण भक्ति में हो गया है यज्ञ स्थल पर परिक्रमा करने वाले लोग सनातन धर्म की जय हो जय बजरंगबली के जयकारे लगाकर परिक्रमा कर रहे हैं इस यज्ञ और कथा के अवसर पर दीप नारायण राव ,पीके राव ,विश्व हिंदू परिषद के युवा नेता प्रमोद मिश्र, महंत भगवान दास, प्रधानाचार्य माधव प्रसाद सिंह, विनय तिवारी, विजय तिवारी, विनय राव, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं गण उपस्थित रहे।

डेढ़ लाख के गांजा और अवैध तमंचा हुआ बरामद

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra