Shani Dev Ki Puja -शनिवार को करें यें काम होंगी सारी मनोकामनाएँ पूरी और शनिदेव होंगे प्रसन्न

Updated: 22/06/2023 at 5:24 PM
न्याय-के-देवता-शनि-इन-राशियों-पर-रहेंगे-दयालु-भौतिक

Shani Dev Ki Puja शनिवार को करें यें काम 

Shani Dev Ki Puja आज शनिवार का दिन कर्मफलदाता शनि देव की पूजा-अर्चना (Shani Dev Ki Puja) के लिए है. आज आप शनि देव को प्रसन्न करने के लिए व्रत (Shanivar Vrat) रखते हैं, उनसे जुड़ी वस्तुओं का दान करते हैं, नीले फूल, सरसों के तेल, तिल के तेल, काले या नीले वस्त्र विशेष रुप से अर्पित करते हैं. इतना ही नहीं, गरीब, असहाय, रोगी और जरुरतमंद लोगों की मदद करते हैं, ताकि शनि देव की कृपा प्राप्त हो. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप शनि स्तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं. यह एक ऐसा उपाय है, जिससे शनि देव अवश्य प्रसन्न हो सकते हैं क्योंकि इस शनि स्तोत्र की रचना राजा दशरथ ने शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ही की था. प्रसन्न होने के बाद शनि देव अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. आइए जानते हैं शनि स्तोत्र के बारे में.
Shani Dev Ki Puja -शनिवार को करें यें काम होंगी सारी मनोकामनाएँ पूरी और शनिदेव होंगे प्रसन्न
Shani Dev Ki Puja -शनिवार को करें यें काम होंगी सारी मनोकामनाएँ पूरी और शनिदेव होंगे प्रसन्न

शनि स्तोत्र पाठ की विधि Shani Dev Ki Puja 

आज सुबह स्नान के बाद किसी शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा अर्चना करें. उसके बाद मंदिर में एक आसान पर बैठकर पूरे मन से शनि स्तोत्र का पाठ प्रारंभ करें. शनि देव की तस्वीर या मूर्ति घर में नहीं रखते हैं, इसलिए आप मंदिर में जाकर पूजा करें. शनि स्तोत्र के बाद शनि देव की आरती विधिपूर्वक करें. शनि स्तोत्र का पाठ करने के पश्चात कर्मफलदाता से अपनी मनोकामना व्यक्त करें.इस बात का ध्यान रखें कि शनि देव की आंखों से आपकी आंखें न मिलें, शनि देव की दृष्टि जिस पर पड़ती है, उसकी बुरी दशा शुरु हो जाती है. इस वजह से शनि देव की आंखें नहीं देखते हैं.
First Published on: 19/03/2022 at 10:46 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में आध्यात्मिक सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India