Categories: मनोरंजन

Akshay kumar की Film Raksha Bandhan की शूटिंग शुरू

जया गुरव
अभिनेता अक्षय कुमार अब अपने काम पर वापस लौट गए है और सोमवार से उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन काफी समय से चर्चा में हैं। भाई -बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए दी। इस तस्वीर में अक्षय कुमार निर्देशक आनंद एल रॉय के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने पीले रंग का कुर्ता और पैंट पहनी हुई है। उनके माथे पर टीका लगा है और उन्होंने हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़ा हु।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- ‘जब मैं बड़ा हो रहा था, मेरी बहन अलका मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं। यह सबसे सहज दोस्ती थी। आनंद एल रॉय की रक्षा बंधन उन्हें समर्पित है और उस खास रिश्ते का सेलिब्रेशन है। आज शूट का पहला दिन है। आप सबका प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।
पिछले साल रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार ने फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी फैंस के साथ साझा किया था। भाई बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया है। वहीं इस फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी फिल्ममेकर आनंद एल राय संग मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। इसे आनंद एल राय निर्देशित करेंगे। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। ये फिल्म 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

TFOI Web Team