जया गुरव
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार विजय देवरकोंडा ने अपनी आने वाली फिल्म लाइगर के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अभिनेता की अपकमिंग फिल्म लाइगर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है। इस बारे में खुद विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया है और इस तरह के दावों को गलत बताया है। फिल्म अर्जुन रेड्डी के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने ट्विटर पर एक क्षेत्रीय मीडिया की खबर की तस्वीर साझा करते हुए अपनी फिल्म के ओटी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबर को मजाक में उड़ा दिया। खबर में दावा किया गया था कि एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म और उसके सैटेलाइट राइट खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपये की माँग की है।
बता दें विजय देवरकोंडा के फैन्स को उनकी फिल्म लाइगर का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं। इस बहुभाषी फिल्म की शूटिंग तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में एक साथ ही की जा रही है। इस फिल्म में में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। उनके अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के हिंदी संस्करण का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले हो रहा है। और इसे 9 सितंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एक साथ रिलीज किया जाएगा।