जानकारी

Haunted Places in Delhi in Hindi ये रही दिल्ली-एनसीआर की सबसे भूतिया जगह, जहाँ लोग जाने से डरते हैं

Haunted Places in Delhi in Hindi :- दिल्ली में कहीं ऐसी जगह है जहां लोग देश-विदेश से आकर घूमने जाते हैं लेकिन दिल्ली में कुछ ऐसे भी जगह है जहां लोग जाने से बचते हैं उन जगहों के लिए उनके अनुभव अलग-अलग है. लोगों को इन जगहों को लेकर बहुत डर बसा है यह कारण है लोग इन जगह को भूतिया मानते हैं आज हम आपको दिल्ली के 10 भूतिया जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप जीवन में कुछ डरावना अनुभव करने जा सकते हैं.

भूतिया जगह दिल्ली कैंट:-

दिल्ली की सबसे डरावनी जगह दिल्ली कैंट  को माना जाता है यहां पर लोगों का कहना है कि यहां सफेद साड़ी में एक महिला दिखती है जो अक्सर  आते जाते गाड़ियों से लिफ्ट मांगती है  यही नहीं लिफ्ट नहीं मिलने पर वह गाड़ी के पीछे पीछे भागन लगती है.

संजय वन :-

दिल्ली के संजय वन में लोगों को  आभास हो रहा है इस जगह को लेकर लोगों का कहना है कि सफेद कपड़े में बूढ़ी औरत उन्हें नजर आती है रात के समय यहां पहुंचने पर उन्हें यह अनुभव होता है कि किसी ने  उन को धक्का दे दिया है  इस जगह पर गर्मी में भी कोहरा और धुंध होने जैसी अजीबो गरीब हरकतें देखने को मिलती है.

खूनी दरवाजा :-

दिल्ली में खूनी दरवाजा लोगों के डर का प्रमुख कारण है यहां पर लोगों का कहना है कि यहां चीखें और रोने की आवाज सुनाई देती है कहा यह भी जाता है कि तीन राजकुमारों को यह बेरहमी से हत्या कर दी गई और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को इसी जगह फांसी दे दी गई थी.

लोथियन सेमेट्री:-

दिल्ली के भूतिया जगह में लोथियन सीमेट्री का नाम लिया जाता है लोगों का कहना है कि यहां कई लोगों ने भूत देखने का दावा किया है यहां आने वाले लोग भूतिया हंसी और रोने की आवाज सुन चुके हैं कब्रिस्तान होने के कारण लोगों को यह जगह और भी डरावनी लगती है.

ग्रेटर कैलाश हाउस नंबर डब्ल्यू-3:-

ग्रेटर कैलाश में स्थित इसी घर में एक बुजुर्ग दंपति को जान से मार दिया गया था लोगों का कहना है कि उनकी आत्माओं ने इस घर में बसेरा किया है. उन्हें घर में एक लटकी हुई अनछुई उपस्थिति का एहसास होता है वही घर से रोने फुसफुसाने ने और हंसी की आवाजें भी सुनने को मिलती है.

Haunted Places in Delhi चार मीनार:-

हौज खास विलेज में स्थित चारमीनार की ऊपरी दीवारों में छेद है. इसे लेकर लोगों का कहना है कि इससे भाले से बनाया गया था. ऐसा माना जाता है कि इन छेदों में चारों के सिर थे, अलाउद्दीन खिलजी के शासन के दौरान सजा सुनाई गई थी. लोगों का कहना है कि इंसानों की आत्माएं रात में इलाके में रहती है.

जमाली कमाली मकबरा:-

इस जगह को लेकर लोगों का कहना है कि यहां जानवरों को चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है और उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे उन्हें कोई बुला रहा है कुछ लोगों ने बगल से ठंडी हवाओं को भी महसूस किया है ऐसा माना जाता है कि हाथ पर जिन्न है.

द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन :-

द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन पर एक बहुत बड़ा पेड़ है जहां पर एक महिला की आत्मा है जो दिन में कभी भी किसी भी समय सामने दिखने लगती है इस जगह  को लेकर लोगों का कहना है उन्हें यहां थप्पड़ लगने का अनुभव महसूस हुआ है इस जगह पर इस भूत को देखते ही बाइक और कार ड्राइवर के फुटपाथ पर दुर्घटना होने की घटना भी हो चुकी है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनकी गाड़ी के आगे एक औरत आ जाती है जो तेज रफ्तार से आगे आगे बढ़ने के बाद  अचानक से लुप्त हो जाती है.

फिरोज़ शाह कोटला किला:-

ऐसा माना जाता है कि फिरोज शाह कोटला किले में कई सारे जिन्न रहते हैं रात के समय या सूरज ढलने के बाद इस किले में कोई भी आ जा नहीं सकता, हर गुरुवार लोग यहां जिन्न खुश करने के लिए मोमबत्ती या अगरबत्ती और प्रसाद चढ़ाने के लिए जाते हैं.

भूली भटियारी का महल:-

भूली भटियारी महल में रात होने के बाद लोग यहां जाने से बहुत ही डरते हैं कुछ लोगों का यह भी दावा है कि यार दुनिया से रोने की आवाज आती है इसके साथ ही 25 फड़फड़ा थे बिग मनाते रात के कीड़े भी भयावन लगते हैं सूरज ढलने के बाद लोगों को पुलिसकर्मी एंट्री से रोकने के लिए खड़े रहते हैं.

Adhik Maas 2023 : 23 जुलाई को करें ये उपाय, माँ लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

Kajal Gupta