OSSC क्या है? इसके लिए आवेदन कैसे करें.

Updated: 22/02/2024 at 7:24 PM
OSSC

OSSC (Odisha Staff Selection Commission) उड़ीसा की एक सरकारी संगठन है जो राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया का प्रबंधन करता है.OSSC के माध्यम से उड़ीसा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के के लिए भर्ती की जाती है, जैसे कि जूनियर स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, असिस्टेंट, और अन्य. यह संगठन उड़ीसा राज्य सरकार की विभिन्न विभागों के लिए अधिसूचित पदों की भर्ती का आयोजन करता है और उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी नौकरी प्रदान करता है.

 विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है और योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करता है. OSSC उड़ीसा राज्य के सरकारी नौकरियों के लिए एक मान्यता प्राप्त एजेंसी है जो राज्य के नौकरी चाहने वालों को अवसर प्रदान करती है.

OSSC Group B & C Recruitment(ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त तकनीकी सेवा) (समूह बी एवं सी).

OSSC ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग के विभिन्न विभाग में संयुक्त तकनीकी सेवा (समूह बी एवं सी) के 1043 रिक्त पदों की भर्ती है. इस पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं. Odisha Staff Selection Commission ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग में संयुक्त तकनीकी सेवा (समूह बी एवं सी) पदों के लिए शैशणिक योग्यता NTC/NAC के साथ मैट्रिक, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बीई डिग्री में उत्तीर्ण होना चाहिए. 

OSSC के लिए आवेदन कैसे करें?

• आवेदन के लिए सबसे पहले अपको आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना है.

• वहा आपको होम पेज दिखेगा, ‘Apply online’ लिंक पर क्लिक करें.

• अब आपके सामने स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा. 

• आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी भरना शुरू करें.

• फार्म में आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांगी जायेगी उसे भरे.

• अब आपको आवेदन का फीस भरना है इसके लिए आप वहा fees submit पर क्लीक करे. 

• क्लीक करने के बाद आपको फीस भरने के लिए मैसेज आएगा आप अब अपनी आवेदन फीस ऑनलाइन भरे.

• फीस जमा करते ही आपका आवेदन फार्म पूरा हो जाएगा आप तो फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Jio Partner Central से घर बैठे कैसे कमाएं 15000 से 20000 रूपए

आवेदन फीस :

जनरल (Open)/ ओबीसी(OBC) उम्मीदवारों के लिए – 200/-

अनुसूचित जाति(एससी/ST)के लिए– शुल्क नहीं

किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग(online)के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. 

चयन प्रणाली: 

OSSC का चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होता है.

पदों के नाम:

संयुक्त तकनीकी सेवा (समूह बी एवं सी) (Combined Technical Service (Group B & C)

पदों की संख्या : 1043 पद

कपड़ा निरीक्षक -04 पद

लेखा परीक्षक – 239 पद

आपूर्ति निरीक्षक -38 पद

उपमंडलीय वित्तीय सेवा एवं बचत अधिकारी- 12 पद

कल्याण विस्तार अधिकारी -55 पद

कनिष्ठ सहायक -141 पद

हस्तशिल्प एवं संवर्धन अधिकारी -04 पद

कनिष्ठ लेखाकार -02 पद

आयु सीमा :

21-38 वर्ष (अधिकतम)

नौकरी स्थान :

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग, ओडिशा

शैक्षणिक योग्यता

भारत सरकार / राज्य सरकारों / यूनिवर्सिटी / संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / कॉलेज से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से NTC/NAC के साथ मैट्रिक, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बीई डिग्री.

FAQ

Q. OSSC के आवेदन करने की न्यूनतम आयु क्या     
OSSC में विभिन्न भूमिकाओं के लिए न्यूनतम आयु अलग- अलग है, सामान्य न्यूनतम की बात की जाए तो आयु 21 वर्ष है.

Q. क्या OSSC आवेदन के बाद लिए भारतीय होना जरूरी है?                                                              
 
हां, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.

Q. क्या हर भूमिका के लिए चयन प्रक्रिया समान है?     
जी नहीं, OSSC में विभिन्न भूमिकाओं के लिए चयन प्रक्रिया भिन्न होती है.

Q. क्या OSSC के आवेदन करने के लिए कंप्यूटर कौशल होना जरूरी है?                               
आपको Excel, Word, PowerPoint और Microsoft Access कुछ कंप्यूटर प्रयोगों का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए.

Q. OSSC के तहत मासिक वेतन कितनी होती है?       
इसके तहत एक महीने में लगभग 19900 – 112400 तक आप प्राप्त कर सकते है.

Q. OSSC के लिए आवेदन कैसे करें?                   
OSSC में भर्ती के लिए वेबसाइट https://www.ossc.gov.in/ के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

First Published on: 22/02/2024 at 7:24 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India