Tata Elxsi share price – जानियें टाटा एलेक्सी लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट भविष्य में  कितना रहेगा?

Updated: 22/06/2023 at 5:31 PM
52813b80-4f80-486c-a3a3-53d794eac0a9
Tata Elxsi share price टाटा एलेक्सी लिमिटेड (Tata Elxsi) आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी वर्ल्ड की एक अग्रणी कंपनी है जो की Design and Technology Services देती हैं जो की Engineering and Solution प्रोवाइड करती हैं। Tata Elxsi यह कंपनी integrated Services देती हैं जो की इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकॅनिकल डिसाईन, Software Development, वैलिडेशन, Deployment जैसी सेवाये प्रदान करती हैं।इस कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹39,165 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज ₹6,191.45 है और एनएसई बाजार में  ₹6,193.90 है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1989 में की गई थी। कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 1,674.585 करोड़ रुपये रही तथा कुल बिक्री 1,609.86 करोड़ रुपये रही । कंपनी का शुद्ध लाभ 256.1 करोड़ रुपये रहा। टाटा एलेक्सी लिमिटेड ने चालू वर्ष में -89.678 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया हे। इस कंपनी के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव हैं। यह अपने ग्राहकों को Services through Design thinking and Application of Digital Technology के मदत से मदत करती हैं

What is the target price of Tata Elxsi Ltd share price in future? -टाटा एलेक्सी लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट भविष्य में  कितना रहेगा? 

भविष्य के नजर से देखा जाए तो Tata Elxsi अपने बिज़नस को बढ़ाने पर काफी तेजी से काम करता हुआ नजर आ रहा है, कंपनी जिन इंडस्ट्रीज में अभी तक अपना मौजूदगी नहीं बनाया है, उस इंडस्ट्रीज में भी कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस की मौजूदगी  को बढ़ाने पर मैनेजमेंट का काफी ज्यादा फोकस देखने को मिल रहा है जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविष्य में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं। साथ साथ Tata Elxsi अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने और अपने कस्टमबर को बेहतर प्रोडक्ट और सर्विसेज ऑफर करने के लिए लगातर कंपनी अपने बिज़नस में नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को अपडेट रखने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, इसके चलते कंपनी को नए नए कस्टमर तेजी से अपने साथ जुड़ने के लिए बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।Tata Elxsi share price Target

Tata Elxsi share price target 2023 –  टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा

Tata Elxsi share price हर उस इंडस्ट्रीज में काफी अच्छी मजबूत पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल रहा है और उसके साथ ही कंपनी अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी की मदद से हर उस नए इंडस्ट्रीज के लिए भी अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को डेवलप करता हुआ नजर आ रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर धीरे धीरे आनेवाले समय में भी मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।जैसे जैसे कंपनी हर इंडस्ट्रीज में अपना पकड़ मजबूत बनाते जाएंगे Tata Elxsi Share Price Target 2023 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 7400 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 7550 रुपए जरुर देखने को मिल सकता हैं।अगर Tata Elxsi Share Pramotor Holdings की बात करें तो यह 44.32% तक हैं। Tata Sons के पास ही उसमें से 42.21% होल्डिंग्स हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की किस तरह की कंपनी हैं। बहुत सारे सेक्टर में अब Software Demand बढ़ती ही जा रही हैं इसलिये इसमें आनेवाले दिनों में ग्रोथ संभव हैं।

TATA Elxsi Quarter Result – तिमाही नतीजा कैसा रहा?

वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में टाटा एलेक्सी का नेट प्रॉफिट 6 प्रतिशत घट गया। प्रॉफिट बिफोर टैक्स 219 करोड़ रुपये के आसपास रहा। इसमें भी तिमाही आधार पर 4 प्रतिशत की कमी रही। हालांकि सालभर पहले के मुकाबले इसमें 28 प्रतिशत का इजाफा रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी की आमदनी 763 करोड़ रुपये रही। इसमें तिमाही दर तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत और साल दर साल आधार पर 28 प्रतिशत की बढ़त दिखी। वहीं प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में सालभर पहले के मुकाबले 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। तिमाही नतीजों के बाद टाटा एलेक्सी के सीईओ और एमडी मनोज राघवन ने कहा था, ‘हमने दूसरी तिमाही में आर्थिक अनिश्चितता और अपने प्रमुख बाजारों में करंसी के उतार-चढ़ाव के बीच अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। ऑटोमोटिव और इससे जुड़े सेगमेंट्स में अच्छी ग्रोथ दिख रही है।’

Tata Elxsi Share Price Target 2024

Tata Elxsi के Customer Base पर नजर डाले तो काफी बड़ी बड़ी कंपनीयाँ इसके कस्टमर देखने को मिलते है, जिसमे Ford, Land Rover, Mahindra, Hyundai, Panasonic, Bosch जैसे जैसे काफी सारे ऐसे मजबूत ब्रांड Tata Elxsi के ही कस्टमर देखने को मिलते हैं। कंपनी के पास पहले से ही इतनी बड़ी ब्रांड के कस्टमर होने की वजह से हर कोई नए कस्टमर भी कंपनी के ऊपर  भरोसा दिखाते हुवे नजर आ रहें है जिसके चलते हर साल Tata Elxsi के अलग अलग बिज़नस केटेगरी में कस्टमर की संख्या बहुत ही तेजी के साथ बढ़ते हुयें नजर आ रहा हैं।टाटा ग्रुप की कंपनी होने की वजह से Tata Elxsi के ऊपर हमेशा सपोर्ट रहते हुवे नजर आनेवाला है, इसके चलते कस्टमर का भरोसा भी हमेशा ही कंपनी के ऊपर देखने को मिलनेवाला है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप की मुख्य कस्टमर के आर्डर प्राथमिकता के आधार पर Tata Elxsi के पास ही ज्यादा से ज्यादा आर्डर आता हुआ देखने को मिलता है, इससे भी आनेवाले समय में कंपनी के कस्टमर बढ़ने की रफ़्तार में हर साल बहुत ही बढ़िया ग्रोथ होते देखने को मिलनेवाला हैं।कंपनी के साथ जैसे जैसे नए कस्टमर जुड़ते जाएंगे Tata Elxsi Share Price Target 2024 में देखे तो बिज़नस में भी उसी अनुसार बढ़त होने के साथ ही पहला टारगेट आपको 8500 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 9050 रुपए हित होने के लिए एक बार जरुर देख सकते हो।

Tata Elxsi share price target 2025 – टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना जायेगा

भारत की मार्किट के साथ साथ देखा जाए तो Tata Elxsi का बिज़नेस ग्लोबल मार्किट में भी काफी अच्छी मजबूती के साथ फैला हुआ हैं। देखा जाए तो कंपनी के ज्यादातर कस्टमर  ग्लोबल मार्किट से ही सबसे ज्यादा देखने को मिलते है, जहा पर कंपनी के इंटरनेशनल मार्किट से Revenue की बात करे तो अमेरिका से लगभग 43 प्रतिशत , यूरोप से लगभग 33 प्रतिशत के आसपास आता हुआ देखने को मिलता हैं।पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो ग्लोबल मार्किट में Tata Elxsi का बिज़नेस में लगातर काफी मजबूती के साथ बढोतरी  होते नजर आया हैं। मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की आनेवाले दिनों में ग्लोबल मार्किट में जिस तरह से कंपनी के साथ नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ते हुवे नजर आ रहें है इसकी वजह से आनेवाले समय में कंपनी के इंटरनेशनल मार्किट से Revenue में अच्छी बढोतरी  होने की पूरी उम्मीद किया जा सकता हैं।ग्लोबल मार्किट से कंपनी के Revenue जैसे जैसे बढोतरी होते जाएंगे Tata Elxsi Share Price Target 2025 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस पहला टारगेट 10500 रूपया के आसपास दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 10800 रुपए हित होने के लिए जरुर रुक सकते हो।अगर इसके Book Value पर नजर डालें तो यह काफी अच्छी और मजबुत दिखाई देती हैं। अगर इसके पिछले सालों के ग्रोथ देखें तो इसने काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई हैं।अगर बात करें इसके बिजनेस माॅडेल की तो भविष्य के हिसाब से यह काफी बढ़िया हैं।

Tata Elxsi Share Price Target 2026 – टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट2026 में कितना जायेगा

Tata Elxsi भविष्य को ध्यान में रखते हुवे कंपनी हर उस नए टेक्नोलॉजी पर अभी काम करते हुयें नजर आ रही है जिसका डिमांड धीरे धीरे आनेवाले समय में जरुर बढ़ते  हुए नजर आनेवाला हैं। देखा जाए तो कंपनी अभी Artificial Intelligence, Autonomous Driving, Robotic, Machine Learning, Cloud Computing, Smart Mobility जैसे हर उस भविष्य की टेक्नोलॉजी को  डेवलप करने पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो Tata Elxsi अपने बिज़नस को हर उस नए टेक्नोलॉजी में अपडेट रखने के लिए कंपनी अपने R&D पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ दिखाई दिया. मैनेजमेंट आनेवाले सालों में नए टेक्नोलॉजी डेवलप और अपने बिज़नस को नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट का भी प्लान बनाते हुवे देखने को मिला है। जैसे जैसे नए नए टेक्नोलॉजी के साथ Tata Elxsi अपने बिज़नस को अपडेट करते जाएंगे इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को लम्बे समय में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।नए टेक्नोलॉजी के साथ बिज़नस को जैसे जैसे अपडेट करते जाएंगे Tata Elxsi Share Price Target 2026 तक आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 12600 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप दूसरा 13000 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।

यह भी देखें – Tata Power Share Price 2022 से 2030 तक कितना बढेगा

Tata Elxsi share price target 2030 – टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट 2030 में कितना जायेगा 

हमेशा ही देखा गया है की टाटा ग्रुप अपने सभी कंपनीयों के साथ मिलके मार्किट में Ecosystem के तहत काम करने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। Tata Elxsi जो भी प्रोडक्ट अभी डेवलप करती हुई नजर आ रही है ज्यादातर प्रोडक्ट देखा जाए टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनीयों के जरुरतो को ध्यान में रखते हुवे डेवलप करता हुआ नजर आ रहा है, इससे चलते Tata Elxsi को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।देखा जाए तो Tata Elxsi अपने टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनीयों के साथ मिलके भी बहुत सारे ऐसे टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट डेवलप करने पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं। आनेवाले समय में जैसे जैसे टाटा ग्रुप की बाकि कंपनीयों का बिज़नस में बढ़त होते नजर आएंगे इकोसिस्टम के तहत काम करने के चलते Tata Elxsi के बिज़नस को भी इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।लम्बे समय में कंपनी के इकोसिस्टम मजबूत होने के साथ ही Tata Elxsi Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 23000 रूपया के आसपास जरुर जाता हुआ  नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 24000 रुपए के लिए देख सकते हो।यह कंपनी Artificial Intelligence, Robotics, वर्चुअल रियालिटी जैसी चीजों पर काम करती हैं इसलिये यह काफी अच्छे उछाल की संभावना भविष्य में Predict की जा सकती हैं।अगर Tata Elxsi share price Target 2030 कि बात करें तो इसका पहला टारगेट निकलर आता हैं 20000 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 20500 तक जा सकता हैं।

Tata Elxsi Share Price Target 2040 – टाटा एलेक्सी शेयर प्राइस टारगेट2040में कितना जायेगा 

लम्बे समय में देखा जाए तो ज्यादातर इंडस्ट्रीज में टेक्नोलॉजी का ही उपयोग देखने को मिलने वाला है, इसी को ध्यान में रखते हुवे Tata Elxsi जिस तरह से हर इंडस्ट्रीज के लिए अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट और सर्विसेज को डेवलपमेंट करने पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविष्य में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।मैनेजमेंट का लम्बे समय का पूरा प्लान है की कंपनी हर उस इंडस्ट्रीज के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रोडक्ट और सर्विसेज को ऑफर करे जहा इसकी जरूरत सबसे ज्यादा नजर आती हैं। आनेवाले समय में जैसे जैसे Tata Elxsi अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी की मदद से हर इंडस्ट्रीज के लिए अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज डेवलप करते जाएंगे इसका फ़ायदा  कंपनी को धीरे धीरे जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।लम्बे समय में बिज़नस की बेहतरीन अबसरों को देखते हुवे Tata Elxsi Share Price Target 2040 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 48000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।टाटा एलेक्सी के बारे में ब्रोकरेज की क्या राय है?(Broker Opnion on TATA Elxsi Share)ICICI सिक्योरिटीज ने कहा है, ‘डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन का अनुमान घटने के कारण हम ईपीएस एस्टिमेट 4 प्रतिशत घटा रहे हैं। कंपनी की ग्रोथ प्रोफाइल दमदार रही है। इसका मार्जिन इंडस्ट्री से बेहतर रहा है। इसलिए यह कंपनी हमें पसंद रही है। लेकिन इसका वैल्यूएशन बहुत ज्यादा हो गया है। यह वित्त वर्ष 2024 के ईपीएस के 65 गुने पर है। इस तरह देखें तो यह अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों केपीआईटी के मुकाबले 77 प्रतिशत और एलएंडटी टेक्नॉलजी सर्विसेज के मुकाबले 123 प्रतिशत प्रीमियम पर है। लिहाजा हमने टाटा एलेक्सी को बेचने की सलाह दी है।’क्या हमें टाटा एलेक्सी शेयर खरीदने चाहिये या नहीं? ( Should I Invest in Tata Elxsi?)अभी आनेवाले समय में Electrical Vehical की खपत बहुत ज्यादा होनेवाली हैं इसलिये Digital Updation बढ़नेवाला हैं इसलिये इसकी भी Demand बढ़ने के आसार हैं। यह कंपनी Software से जुड़ी होने के साथ साथ Innovation और Development पर भी जोर दे रही हैं। यह कंपनी एक तरह से देखें तो सेक्टर में सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती हैं। अगर आप लंबे अवधी के नजरयी से देख रहे हैं तो यह एक अच्छी कंपनी साबित हो सकती है रिटर्न्स के मामले में।टाटा एलेक्सी शेयर में रिस्क फॅक्टर्स क्या हैं ? ( Risk Factors in Tata Elxsi?)इसका ज्यादा तर बिजनेस बाहर के देशों से होता है तो वहां की पाॅलिसी में बदलाव का इसपर असर पड़ सकता हैं।वक्त के साथ इसे नई नई टेक्नालॉजी में बदलाव लाने होंगे नहीं तो दुसरी कंपनीया आगे निकल जायेंगी।इसमें कोई भी शक नहीं है की Tata Elxsi जिस तरह अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी की मदद से हर उस इंडस्ट्रीज के लिए अपने बेहतरीन प्रोडक्ट और सर्विसेज को डेवलप करता हुआ नजर आ रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर लम्बे समय में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और भविष्य की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही कंपनीयों के अन्दर निवेश करने की सोच रहे हो तो मेरी नजर में Tata Elxsi एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं।साथ ही ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल भी ना भूले।यह कंपनी Tata Group से जुड़ी हुई है अगर कोई थोडे बहुत Issue होते हैं तो भी इसको कोई अड़चण नहीं आयेंगी। भविष्य के हिसाब से कंपनी की ग्रोथ की संभावना ज्यादा दिखाई देती हैं।आपको हमारा Tata Elxsi share price Target 2022, 2023,2024 ,2025, 2030 यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें जरुर बताईयें।

यह भी देखें – Tata Motors Share Price- जानें टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में

FAQ:

Q:भविष्य  के नजर से Tata Elxsi Share कैसा रहेगा?Ans :Tata Elxsi जिस तरह से अपने बिज़नस में लगातर भविष्य  को ध्यान में रखते हुवे हर उस नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिज़नस को अपडेट करता हुआ दिखाई दे रहा है इससे भविष्य में कंपनी के बिज़नस को जरुर फ़ायदा मिलने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।Q: कब Tata Elxsi Share में निवेश करना सही रहेगा?Ans : Tata Elxsi Share में जब भी आपको थोड़ा बहुत गिरावट का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा ,में हर गिरावट का फ़ायदा उठाके लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए जरुर सोचना चाहिए।Q:अभी Tata Elxsi कंपनी के CEO कौन हैं?Ans : Manoj Raghavan अभी अभी Tata Elxsi कंपनी के CEO पद पर नियोजीत हैं।Q: टाटा एलेक्सी के Owner कौन हैं?Ans : इस कंपनी पर Tata Group का मालिकाना हक हैं।Q: टाटा एलेक्सी किस सेक्टर में काम करती हैं।Ans : यह कंपनी साॅफ्टवेयर क्षेत्र में काम करती हैं।Q: टाटा एलेक्सी का हेडक्वार्टर कहा पर मौजुद हैं?Ans : इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु, कर्नाटका में मौजुद हैं। 
First Published on: 07/01/2023 at 1:23 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India