फैशन

Waterproof Makeup : गर्मियों में मेकअप को मेल्ट होने से बचाने का अच्छा उपाय

Waterproof Makeup: गर्मियों में हमें कही जाना हो या किसी की शादी अटेंड करनी हो तो हमें पहले अपने लुक और मेकअप के बारे में सोचना पड़ता है क्योंकि गर्मी में मेकअप ज्यादा समय तक नही टिक पाता है.तो ऐसे में हमें Waterproof Makeup की जरुरत पड़ती है. ऐसे में हम आपको इस article में बताएँगे कि Waterproof Makeup कैसे घर में कर सकते है. गर्मियों में ज्यादातर लोग त्वचा को अच्छे से मॉइस्चर नहीं करते हैं। जिससे उनके फेस पर पसीना अधिक आने लगता है, इसी कारण से मेकअप के मेल्ट होने की परेशानी बढ़ जाती हैं।  जब आप मेकअप नहीं लगाते हैं तो त्वचा को मॉइस्चर करना बहुत जरूरी है।

Carrot Benefits : कैसे आपको सर्दियों में स्वस्थ रख सकती है गाजर, जानें गजब के फायदे

waterproof makeup kit त्वचा के लिए सही प्राइमर का करें इस्तेमाल –

आप गर्मियों में आपका मेकअप खराब नहीं करना चाहती है तो इसके लिए आपको सही प्राइमरी का इस्तेमाल करना चाहिए। एक अच्छा प्राइमर आपके त्वचा के मेकअप के ऑयल को बैलेंस करने का काम अच्छा करता है। आप ऑयली स्किन के लिए बनाए गए प्राइमर को प्रयोग कर सकते हैं।

Hair Care : बालों को झड़ने से कैसे बचाए

waterproof makeup foundation (वाटरप्रूफ मेकअप त्वचा के लिए हल्के फाउंडेशन का उपयोग करें)

गर्मियों में त्वचा के लिए हल्के फाउंडेशन का उपयोग करना अच्छा माना जाता है। अगर आप हेवी फाउंडेशन का यूज करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा की ऑक्सीजन लॉक हो जाती है। जिसके कारण से पोर्स से पसीना अधिक आने लगता है और मेकअप मेल्ट होने का डर और बढ़ जाता है।

waterproof makeup products त्वचा मेकअप को पाउडर से सेट करें-

गर्मियों के मौसम में मेकअप को पाउडर से सेट करना बहुत आवश्यक है। अपने फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए आप मार्केट में आने वाले ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। त्वचा के लिए Waterproof Makeup प्रोडक्ट का उपयोग करें. यदि आप गर्मियों में मेकअप का उपयोग करती हैं, तो ऐसे में वाटर प्रूफ प्रोडक्ट को यूज़ करें। मार्केट में waterproof makeup kit में शामिल होने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट वाटरप्रूफ उपलब्ध होते हैं। ये प्रोडक्ट मेकअप को मेल्ट होने से सुरक्षित रखते हैं। गर्मियों में मेकअप को ज्यादा देर बनाए रखना बहुत ही कठिन काम है । परंतु ये कठिन टास्क नहीं है। त्वचा के लिए सही तरह के उपायों को अपनाकर आप मेकअप को मेल्ट होने से बचा सकती हैं। त्वचा पर उपयोग करने वाले किसी भी प्रोडक्ट के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करें और अच्छे से अच्छे गुणवत्ता वाले उत्पाद को ही मार्केट से खरीदें।

Korean महिलाएं टाइट स्‍किन के लिए पीती हैं ये चाय


TFOI Web Team